तई

तई के अर्थ :

तई के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; अव्यय

  • लिए; वास्ते; उपलक्ष्य में

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • इसका आकार थाली का सा होता है और इसमें कड़े लगे होते हैं, इसमें प्रायः जलेबी या पुआ ही बनाया जाता है, एक प्रकार की छिछली और चपटे तले वाली कड़ाही जिसमें जलेबी आदि बनती है, छोटा तवा

    उदाहरण
    . तई से गरम इमरती निकलते देख मेरे मुँह में पानी आ गया ।


हिंदी ; प्रत्यय

  • ति, को, से

    उदाहरण
    . कोउ कहै हरि रीति सब तई । और मिलन का सब सुख दई ।

तई के गढ़वाली अर्थ

तैं

प्रत्यय

  • को, के लिये, वास्ते, निमित्त, लिए, कर्म और संप्रदान का सूचक परसर्ग

Suffix

  • to, for, for some one.

तई के बज्जिका अर्थ

अव्यय

  • सम्बन्धित

तई के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मालपुआ बनाने का एक बर्तन, प्रत्यय से अव्यय, वास्ते, लिए हेतु, अत:,

तई के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • चपटी और छिछली कढ़ाई

    उदाहरण
    . धन-धन बृदाबन के मधुमय तई चढ़नियाँ ।

तई के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • छोटा तावा, रोटी आदि सेंकने का गोलाकार चिपका पात्र

तई के मैथिली अर्थ

  • दे. तहि, ताहि

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा