तज

तज के अर्थ :

तज के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • तमाल और दालचीनी की जाति का मझोले कद का एक सदाबहार पेड़ जो कोचीन, मलाबार, पूर्व बंगाल, आसिया की पहाड़ियों और बरमा में अधिकता से होता है

    विशेष
    . भारत के अतिरिक्त यह चीन, सुमात्रा और जावा आदि स्थानों में भा होना है । खासिया और जयंतिया की पहाड़ियों में यह पेड़ अधिकता से लगाया जाता है । जिन स्थानों पर समय समय पर गहरी वर्षा के उपरांत कड़ी धूप पड़ती है, वहाँ यह बहुत पर बीज से लगाए जाते हैं और जब पेड़ पाँच वर्ध के हो जाते हैं, तब वहाँ से हटाकर दूसरे स्थान पर रोपे जाते हैं । छोटे पौधे प्रायः बड़े पेड़ों या झाड़ियों आदि की छाया में ही रखे जातै हैं । बाजारों में मिलनेवाला तेजवान या तेजपत्ता इस पेड़ का पत्ता और तज (लकड़ी) इसकी छाल है । कुछ लोग इसे और दारचीनी के पेड़ को एक ही मानते हैं, पर वास्तव में यह उससे भिन्न हैं । इस वृक्ष की डालियों की फुनगियों पर सफेद फूल लगते हैं जिनसें गुलाब की सी सुगंध होती है । इसके फल करौंद के से होते है जिनमें से तेज निकाला जाता है ओर इत्र तथा अर्क बानाया जाता है । यह वृक्ष प्रायः दो वर्ष तक रहता है ।

  • इस पेड़ की छाल जो बहुत सुंगधित होती है और औषध के काम में आती है , वैद्यक में इसे चरपरा, शीतल, हलका, स्वादिष्ट, कफ, खाँसी, आम, कंडु, अरुचि, कृमि, पीनस आदि को दूर करनेवाला, पित्त तथा धातुवर्धक और बलकारक माना जाता है

तज के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • त्यागना, तजना, छोड़ना

तज के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • एक जंगली पेड़

तज के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दालचीनी, दवा और मसाले के काम आने वाली वृक्ष की छाल

तज के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • एक वृक्ष विशेष

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • परित्याग करना, छोड़ना

तज के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • दारचीनी की जाति का एक सदाबहार पेड़ उक्त पेड़ का पत्ता, तेजपत्ता; उस पेड़ की औषधिगुण युक्त सुगंधित छाल; गरम-मसाले की एक वस्तु

तज के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक वृक्षक औषधीय छाल, त्वक्

Noun

  • a herb; Laurus cassia.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा