तजबीज

तजबीज के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

तजबीज के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रस्ताव, मुकदमे का फैसला करब

तजबीज के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सलाह, राय 2. फैसला, निर्णय

तजबीज के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सलाह, योजना, मशविरा

Noun, Feminine

  • proposal, suggestion, scheme.

तजबीज के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उपाय व्यवस्था संबंधी उपाय

तजबीज के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • सोच, विचार

    उदाहरण
    . अखती की तीज तजबीज के सहेली जुरी ।

तजबीज के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • विवेचन, अवलोकन
  • तारतम्य, अन्तर

Noun

  • observation, deliberation.
  • differentiation.

तजबीज के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • तरकीब, उपाय, युक्ति।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा