टक

टक के अर्थ :

टक के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ऐसा ताकना जिसमें बड़ी देर तक पलक न गिरे, किसी ओर लगी या बँधी हुई द्दष्टि, गड़ी हुई नजर, स्थिर द्दष्टि, क्रि॰ प्र॰—लगना, —लगाना
  • लकड़ी आदि भारी बोझों को तोलनेवाले बड़े तराजू का चोखूँटा पलड़ा
  • देर तक इस प्रकार देखने की क्रिया कि पलक न गिरे
  • स्तब्ध दृष्टि से देखने की क्रिया

टक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

टक के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

टक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a stare, gaze

टक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्थिर दृष्टि

टक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक हा ओर देर तक लगी हुई दृष्टि, टक लगाना या टकटकी लगाना, लालसापूर्ण दृष्टि से देखना; रुपया-पैसा आदि के सिक्कों में लगी हुई सरकारी छाप; मुद्रा, सिक्का, रुपया-पैसा प्रकाश पुंज, प्रकाश की (ने०६०को०)

टक के गढ़वाली अर्थ

टक्क

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नजर गढ़ा कर देखने का भाव; अपूर्ण इच्छा
  • बिना पलक गिराए एक नजर से देखना, स्थिर दृष्टि, नियत, तीव्र इच्छा

Noun, Feminine

  • fixed stare; unfulfilled desire.
  • gaze, stare, expectation.

टक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आदत, अभ्यास

टक के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • निनिमेष दृष्टि , स्थिर चितवन

    उदाहरण
    . जिहिं टक परे स्याम सुंदर सौं।

  • तराजू का पलड़ा

टक के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • स्थिर दृष्टि, टकटकी; बिना पलक झपकाए देखने की क्रिया

टक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अपलक स्थिर दृष्टि

Noun

  • constant eager look.

टक के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • टकटकी, स्थिर दृष्टि, निर्मिमेष देखना, ताकना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा