तक

तक के अर्थ :

तक के अँग्रेज़ी अर्थ

Inexhaustible

  • to, upto
  • till, until
  • by

तक के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; अव्यय

  • एक विभक्ति जो किसी वस्तु या व्यापार की सीमा अथवा अवधि सूचित करती है, पर्यत, जैसे,—वे दिल्ली तक गए हैं, परसों तक ठहरो, दस रुपए तक दे देंगे

    उदाहरण
    . जो पल तकिया छोड़ि दृग सकै न तुव तक आइ । दरस भीख उनकौ कहाँ दीजत नहिं पहुँचाइ ।

  • कार्य, समय और स्थल का सीमावाचक अव्यय; पर्यंत, जैसे- आप कब तक आएँगे, आप कहाँ तक जाएँगे
  • संज्ञाओं अथवा संज्ञाओं के समान प्रयुक्त होनेवाले शब्दों के साथ लगकर अवधि, सीमा आदि का अन्तिम या अधिकतम छोर सूचित करनेवाला एक संबंध सूचक अव्यय

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तराजू
  • तराजू का पल्ला
  • कोई वस्तु आदि तौलने का एक उपकरण जिसमें एक डाँड़ी के दोनों सिरों पर दो पल्ले लटकते रहते हैं

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'टक'

    उदाहरण
    . अति बल जल बरसत दोउ लोचन दिन अरु रइन रहत एकहि तक ।

तक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तक के अंगिका अर्थ

अव्यय

  • परन्तु, किसी वस्तु या व्यापार की सीमा अथवा सूचित करने वाली एक विभिक्ति

तक के अवधी अर्थ

अव्यय

  • तक

तक के कन्नौजी अर्थ

अव्यय

  • सीमा या अवधि सूचित करने वाला अव्यय, पर्यन्त

तक के कुमाउँनी अर्थ

अव्यय

  • सीमा या अवधि सूचित करने वाला अवयव, तलक, तलग

तक के बज्जिका अर्थ

अव्यय

  • दूरी-बोध कराने हेतु (चिन)

तक के बुंदेली अर्थ

अव्यय

  • सीमा सूचक अव्यय पर्यन्त,

तक के ब्रज अर्थ

अव्यय

  • पर्यंत

स्त्रीलिंग

  • तराजू
  • टकटकी

सकर्मक क्रिया

  • ताकना , देखना; प्रतीक्षा करना; शरण लेना

तक के मगही अर्थ

हिंदी ; अव्यय

  • किसी वस्तु या काम का समय, सीमा, दूरी आदि की सूचक विभक्ति, पर्यन्त

तक के मैथिली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • पर्यन्त
  • सेहो

  • देखिए : 'ताकब'

Adverb

  • upto, till, until.
  • even.

    उदाहरण
    . एक कप चाह तक नहि देलनि

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा