टका

टका के अर्थ :

टका के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • दो पैसा; पैसा, द्रव्य

टका के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an out-of-currency Indian copper coin worth half an anna (equivalent roughly to current three paise)

टका के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • चाँदी का एक पुराना सिक्का , रुपया

    उदाहरण
    . रतन सेन हीरामन चीन्हा । लाख टका बाह्यन कँह दीन्हा । . लाख टका अरु झूमक सारी दे दाई को नेग ।

  • उन्नीसवीं शताब्दी में प्रचलित ताँबे का एक सिक्का जिसका मूल्य आधा आना होता था, ताँबे का एक सिक्का जो दो पैसों के बराबर होता हैं , अधन्ना , दो पैसे

    उदाहरण
    . अँधेर नगरी चौपठ राजा , टके सेर भाजी टके सेर खाजा।

  • धन , द्रव्य , रुपया पैसा , जैसे,—जब टका पास में रहेगा, अतब सब सूनेंगे
  • तीन तोले की तौल , दो बालशाही पैसे भर की तौल , आधी छँटाक का मान , (वैद्यक)
  • गढ़वाल की एक तौल जो सवा सेर के बराबर होती है

टका के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

टका से संबंधित मुहावरे

टका के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रूपया

टका के कन्नौजी अर्थ

टकउना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चाँदी का पुराना सिक्का. 2. अँग्रेजी शासन काल में प्रचलित दो पैसे के बराबर ताँबे का सिक्का, अधन्ना. 3. आधी छटाँक की तौल

टका के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रुपया, पुराने समय का एक रुपये का सिक्का

Noun, Masculine

  • a rupee, rupee coin prevalent in the past.

टका के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सिक्का या रूपया, पैसा

टका के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दो पैसों के बराबर ताबें का सिक्का, अधन्ना, आधी छटांके की तौल,

टका के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • प्राचीन भारत का चांदी का सिक्का ; अंग्रेजी शासन काल का ताँबे का एक सिक्का, जो दो पैसे मूल्य का होता था; मुद्रा

    उदाहरण
    . लाख टका की हानि करी ते ।

टका के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • चांदी का पुराना सिक्का, एक रुपये का सिक्का; धन-दौलत, दो पैसे का ताँबे का पुराना सिक्का

टका के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • टाका, एक रुपैआक सिक्का

Noun

  • rupee.

टका के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एकतोले की तोल, ताँबे का पुराना सिक्का।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा