टकटकी

टकटकी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

टकटकी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (टक) स्थिर नजर, प्रतीक्षा, इंतजार

टकटकी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a gaze, stare, fixed look

टकटकी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ऐसी तकाई जिसमें बढ़ी देर तक पलक न गिरे, अनिमेष दृष्टि, स्थिर दृष्टि, गड़ी हुई नजर

    उदाहरण
    . टकटकी चंद चकोर ज्यों रहत है । सृरत और निरत का तार बाजै ।

टकटकी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

टकटकी के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • अपलक देखना, लगातार देखना

टकटकी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एकटक देखना, पलक न गिरना, नजर गड़ाना

टकटकी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • निर्निमेष देखने की क्रिया, दृष्टि गड़ाकर देखने की क्रिया

टकटकी के ब्रज अर्थ

टगटगी

स्त्रीलिंग

  • टक

    उदाहरण
    . कुसुम बरखत टगटगी न परत ।

टकटकी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अपलक दृष्टि

Noun

  • gaze.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा