taKHtaa meaning in garhwali
तख़्ता के गढ़वाली अर्थ
- तखता, तख्त, लकड़ी का फट्टा; बैठने की गद्दी, सिंहासन |
- a wooden plank, wooden structure made of planks; a throne.
तख़्ता के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लकड़ी का वह चीरा हुआ लंबा चौड़ा और चौकोर टुकड़ा जिसकी मोटाई अधिक न हो , बड़ा पटरा , पल्ला
- लकड़ी की बड़ी चौकी , तख्त
- अरथी , टिखटी
- कागज का ताव
- खेतों या बागों में जमीन का वह अलग टुकड़ा जिसमें बीज बोए या पौधे लगाए जात हैं , कियारी
- चौकोर सादा कागज
- लकड़ी का बना हुआ काले रंग का चौकोर फलक जिस पर लिखते हैं
- काठ का लंबा, चौकोर और चौरस चीरा हुआ टुकड़ा जो लंबाई-चौड़ाई के हिसाब से बहुत कम मोटा हो
- लकड़ी का वह पटरा जिस पर धोबी कपड़े धोता है
- राजा के बैठने का विशेष प्रकार का आसन
- लकड़ी का वह पटरा जिस पर धोबी कपड़े धोता है
तख़्ता के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएतख़्ता से संबंधित मुहावरे
तख़्ता के अंगिका अर्थ
तख्ता
संज्ञा, पुल्लिंग
- लकड़ी का चीरा हुआ पतला पतला भाग
तख़्ता के अवधी अर्थ
तखता
- तख्त
तख़्ता के कन्नौजी अर्थ
तखता, तख्ता
- देखिए : तख्ता
संज्ञा, पुल्लिंग
- लकड़ी का पल्ला 2. सिंहासन
तख़्ता के बज्जिका अर्थ
तख्ता
संज्ञा
- लकड़ी का पट्टा
तख़्ता के बुंदेली अर्थ
तखता
संज्ञा, पुल्लिंग
- लकड़ी का कम चौड़ा और लम्बा पल्ला, आइना, दर्पण
तख़्ता के ब्रज अर्थ
तखता
- लकड़ी का पटरा ; राजसिंहासन
तख़्ता के मगही अर्थ
तखता
संज्ञा
- दे. 'तक्था'
अन्य भारतीय भाषाओं में तख़्ता के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
तखता - ਤਖਤਾ
गुजराती अर्थ :
पाटियुं - પાટિયું
कोंकणी अर्थ :
लाकडाचो तख्तो
तख़्ता के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा