टकोर

टकोर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

टकोर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हलकी चोट, प्रहार, आधात, ठेस, थपेड़, क्रि॰ प्र॰—देना
  • डंके की चोट, नगाड़े पर का आघात
  • डंके का शब्द, नगाड़े की आवाज
  • धनुष की डोरी खींचने का शब्द, टंकार
  • दवा भरी हुई गरम पोटली को किसी अंग पर रखकर छुलाने की क्रिया, सेंक
  • दाँतों की वह टीस जो किसी वस्तु के खाने से होती है, दाँतों के गुठले होने का भाव, चमक, क्रि॰ प्र॰—लगना
  • झाल, परपराहट

    उदाहरण
    . कबहूँ कौर खात मिरचन की लगी दसन टंकोर ।

टकोर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

टकोर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घात, ठेस, शब्द, धनुष की टंकार,चरपराहट

टकोर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सेक

Noun, Masculine

  • fomentation.

टकोर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • टंकोर, डंके की चोट या शब्द, हल्की चोट

टकोर के ब्रज अर्थ

टकोरा, टकोरी

  • धनुष की प्रत्यंचा को तानकर ढीला छोड़ देने से उत्पन्न शब्द
  • धनुष की डोरी तानकर शब्द करना

स्त्रीलिंग

  • टंकार , टंकोर , डंके की चोट

    उदाहरण
    . झाँझ झनक मिलि मधुर टकोरनि ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा