Takraanaa meaning in hindi

टकराना

  • स्रोत - हिंदी

टकराना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • एक वस्तु का दूसरी वस्तु से इस प्रकार वेग के साथ सहसा मिलना या छू जाना कि दोनों पर गहरा आघात पहुँचे, जोर से भिड़ना, धक्का या ठोकर लेना, जैसे,—(क) चट्टान से टकराकर नाव चूर चूर होना, (ख) अँधेरे में उसका सिर दीवार से टकरा गया, संयो॰ क्रि॰—जाना
  • दो व्यक्तियों या वस्तुओं का आपस में भिड़ना; ज़ोर से टक्कर होना; व्यक्ति का किसी वस्तु से टक्कर खाना
  • इधर से उधर मारा फिरना, डाँवाडोल घूमना, कार्य- सिद्धि की आशा से कई स्थानों पर कई बार आना जाना, घूमना, जैसे,—उसका घर मालूम नहीं मैं कहाँ टकराता फिरूँगा ?

    उदाहरण
    . जँह तँह फिरत स्वान की नाई द्वार द्वार टकरात ।

  • दो व्यक्तियों के विचार या सिद्धांत में विरोध या मतभेद होना
  • लड़ाई या झगड़ा होना
  • किसी दिशा में चलती या बढ़ती हुई वस्तु का मार्ग में खड़ी किसी बड़ी या भारी चीज से सहसा तथा जोर से जा लगना अथवा आघात करना, जैसे-किनारे से लहरों का टकराना
  • विपरीत दिशाओं में वेगपूर्वक आगे बढ़ने वाली दो वस्तुओं, व्यक्तियों आदि अथवा उनके अगले भागों या सिरों का आपस में इस प्रकार भिड़ना या जोर से लगना कि उनमें से किसी एक अथवा दोनों को भारी आघात लगे, जैसे-बाइसिकिलों या मोटरों का टकराना

सकर्मक क्रिया

  • एक वस्तु को दूसरी वस्तु पर जोर से मारना , जोर से भिड़ाना , पटकना
  • किसी को किसी से लड़ा देना

टकराना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

टकराना से संबंधित मुहावरे

  • माथा टकराना

    दूसरे के पैर के पास सिर पटककर विनय करना, अत्यंत अनुनय विनय करना

अन्य भारतीय भाषाओं में टकराना के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

टकराना - ٹکرانا

मुक़ाबला करना - مقابلہ کرنا

पंजाबी अर्थ :

टकराउणा - ਟਕਰਾਉਣਾ

टाकरा करना - ਟਾਕਰਾ ਕਰਨਾ

गुजराती अर्थ :

टकरावुं - ટકરાવું

अफळावुं - અફળાવું

अथडावुं - અથડાવું

कोंकणी अर्थ :

आपटप

आदळप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा