तल

तल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - तल्ल

तल के ब्रज अर्थ

  • पेंदा, तला; किसी वस्तु के नीचे का भाग

    उदाहरण
    . जेठ नजिकाने सुधरत खसखाने तल ।

  • किसी वस्तु के ऊपर का भाग ; मंजिल , खंड ; सप्त पातालों में से एक

    उदाहरण
    . अतल बितल तलातलहू बितलिगो ।

तल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नीचे का भाग
  • पेंदा , तल
  • जल के नीचे की भूमि
  • वह स्थान जो किसी वस्तु के नीचे पड़ता हो , जैसे, तरुतल
  • पैर का तलवा
  • हथेली
  • चपत , थप्पड़
  • किसी वस्तु का बाहरी फैलाव , बाह्य विस्तार , पृष्ठदेश , सतह , जैसे,— भूतल, धरातल, समतल ९
  • स्वरूप , स्वभाव , १० कानन , जंगल
  • गड्ढा , गड़हा
  • चमड़े का बल्ला जो धनुष को डोरी की रगड़ बचाने के लिये बाई बाँह में पहना जाता है
  • घर की छत , पाटन , जैसे, चार तला मकान
  • ताड़ का पेड़
  • मुठिया , मूठ , दस्ता
  • बाएँ हाथ से वीणा बजाने कि क्रिया
  • गोधा , गोहा
  • कलाई , पहुँचा १९
  • वालिश्त , बित्ता
  • आधार , सहारा
  • महादेव
  • सप्त पातालों में से पहला
  • एक नरक का नाम
  • उद्देश्य (को॰)
  • मूल , कारण (को॰)
  • ताल , तलाब (को॰)

तल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तल से संबंधित मुहावरे

तल के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घर की छत, थप्पड़, पेंदी,तमाचा, अधोभाग, पाताल, हथेली, पैर का तलवा

तल के कुमाउँनी अर्थ

तव

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पेंदी, तला, घर, मदिर, आदि का निचला भाग; तवा; लोहे का गोलाकार चपटा बर्तन जिसमें रोटी सेंकी जाती है

  • नीचे का भाग

तल के गढ़वाली अर्थ

  • दे० तऽल

तल के मगही अर्थ

संज्ञा

  • सतह, धरातल; सात पातालों में पहला; पेंदी; घर की छत या पाटन, तला; तलवा, पदतल

तल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सतह
  • सतहक ऊँचाई

Noun

  • surface.
  • level.

तल के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नीचे का भाग, पेंदा, जूते का तला, सात पातालों में से प्रथम सतह, हथेली।

अन्य भारतीय भाषाओं में तल के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

तह - تہ

सतह - سطح

पंजाबी अर्थ :

थल्ला - ਥੱਲਾ

गुजराती अर्थ :

तल - તલ

तळ - તળ

तळियुं - તળિયું

सपाटी - સપાટી

कोंकणी अर्थ :

तळ

वयली सपाटी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा