तलना

तलना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

तलना के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अनुशासन

Noun

  • disciplinary directive.

तलना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • कड़कड़ाते हुए घी या तेल में डालकर पकाना, जैसे, पापड़ तलना, घुँघनी तलना, संयो॰ क्रि॰—देना, —लेना, विशेष—भावप्रकाश में 'घी' में भुना हुआ के अर्थ में 'तलित' शब्द आया है, पर वह संस्कृत नहीं जान पड़ता

तलना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • घी या तेल में तलना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा