तमादी

तमादी के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

तमादी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अवधि बीत जाना, मुद्दत या मियाद गुजर जाना
  • उस अवधि का बीत जाना जिसके अंदर लेन देन संबंधी कोई कानूनी कारवाई हो सकती हो, उस मुद्दत का गुजर जाना जिसके अंदर अदालत में किसी दावे की सुनवाई हो सकती हो, क्रि॰ प्र॰—होना

तमादी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • किसी काम अथवा बात के लिए निश्चित मियाद को बीत जाने की स्थिति

तमादी के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • नियत अवधि बीति जएबाक कारण अमान्य, कालातीत, अतिकाल

Adjective

  • lapsed, time-barred.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा