तमस्

तमस् के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

तमस् के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अंधकार
  • अज्ञान का अंधकार
  • प्रकृति का एक गुण, तमोगुण
  • पाप
  • नगर
  • कूप, कूआँ

विशेषण

  • काले रंग का, श्याम वर्ण का

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तमसा नदी, टौंस

    उदाहरण
    . आयो तमस नदी के तीरा । तब लाडिल परिहार सुबीरा ।

तमस् के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तमस् के अंगिका अर्थ

तमस

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अन्धकार, अज्ञान

तमस् के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उमस, तपस, तपन

Noun, Masculine

  • sultriness of atmosphere in summer, humid heat.

तमस् के मालवी अर्थ

तमस

विशेषण

  • गर्मी, ऊमस, वायु की अल्पता से गर्मी का बढ़ जाना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा