टँच

टँच के अर्थ :

टँच के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • कृपण, तैयार, हृष्ट-पुष्ट, तन्दुरूस्त, अच्छी आर्थिक स्थिति में

टँच के हिंदी अर्थ

टंच

संस्कृत ; विशेषण

  • सूमड़ा, कंजूस, कृपण, चंट, चालाक, धूर्त
  • कठोरहृदय, निष्ठुर, निर्दय; निष्ठुर

हिंदी ; विशेषण

  • तैयार, मुस्तैद

टँच के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

टँच के अवधी अर्थ

टंच

विशेषण, पुल्लिंग

  • तैयार

टँच के कन्नौजी अर्थ

टंच

विशेषण

  • तैयार. 2. हृष्ट-पुष्ट

टँच के बघेली अर्थ

टन्च

विशेषण

  • चंचल, तेज तर्राट, होशियार एवं फुर्तीला

टँच के बज्जिका अर्थ

टंच

संज्ञा

  • भरापूरा, खा-पीकर तरोताज़ा होना

टँच के ब्रज अर्थ

टंच

विशेषण

  • कंजूस ; चालाक

स्त्रीलिंग

  • सिलाई

    उदाहरण
    . टंच न टोभ कछू छिपना है।

टँच के भोजपुरी अर्थ

टंच

विशेषण

  • दुरुस्त, ठीक;

    उदाहरण
    . गाड़ी एकदम टंच बिआ।

Adjective

  • fit, all right, robust, healthy.

टँच के मगही अर्थ

टंच

विशेषण

  • उत्तम, काम के योग्य, दुरुस्त; सावधान कृपण, कंजूस

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा