तंद्रा

तंद्रा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

तंद्रा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • थकित, क्लांत
  • सुस्त, आलसी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह अवस्था जिसमें बहुत अधिक नींद मालूम पड़ने के कारण मनुष्य कुछ-कुछ सो जाए, नींद आने से पहले की अवस्था, उँघाई, ऊँघ

    उदाहरण
    . ज़ोर की आवाज़ सुनकर मेरी तंद्रा भंग हो गयी।

  • वह हल्की बेहोशी जो चिंता, भय, शोक या दुर्बलता आदि के कारण हो

    विशेष
    . वैद्यक के अनुसार इसमें मनुष्य को व्याकुलता बहुत होती है, इंद्रियों का ज्ञान नहीं रह जाता, जँभाई आती है, उसका शरीर भारी जान पड़ता है, उससे बोला नहीं जाता तथा इसी प्रकार की दूसरी बातें होती हैं। तंद्रा कटुतिक्त या कफनाशक वस्तु खाने और व्यायाम करने से दूर होती है।

  • आलस्य, उनींदापन
  • शरीर में इंद्रियों के शिथिल होने की अवस्था, क्लांति

तंद्रा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तंद्रा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • drowse, drowsiness
  • somnolence, dormancy

तंद्रा के ब्रज अर्थ

  • हलकी नींद , खुमारी

तंद्रा के मैथिली अर्थ

तन्द्रा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • झपकी, अर्धनिद्रावस्था

Noun, Feminine

  • drowsiness, lethargy.

अन्य भारतीय भाषाओं में तंद्रा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

ऊंघ - ਊਂਘ

झोंक - ਝੋਂਕ

गुजराती अर्थ :

तंद्रा - તંદ્રા

उर्दू अर्थ :

झपकी - جھپکی

कोंकणी अर्थ :

झेम

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा