तंडुल

तंडुल के अर्थ :

तंडुल के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चावल

तंडुल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • rice

तंडुल के हिंदी अर्थ

तंदुल

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक अन्न जो भूसी उतारा हुआ धान है , चावल, वाबिड़ंग चावल, देखिए : ' तंडुल'

    उदाहरण
    . तिल तंदुल के न्याय सों है संसृष्टि बखान । छीर नीर के न्याय सों संकर कहत सुजान । . आठ श्वेत सरसों को तंदुल जानिये । दश तंदुल परिमाण सुगुंजा मानिये । . तंहल माँगि दो चिलाई सो दीन्हों उपहार । फाटे बसन बाँधि कै । रजवर अति दुर्बल तनहार ।


फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • गर्जन, आवाज, ध्वनि

    उदाहरण
    . बज चिक्कार फिकार सबद्दं । तंदुल तबल मृदंग रबइं ।

तंडुल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तंडुल के ब्रज अर्थ

तंदुल

पुल्लिंग

  • तंडुल , चावल

    उदाहरण
    . क्यों तंदुल जल पीवें ।


  • चावल ; चौलाई का साग ; एक पुरानी तौल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा