तंग

तंग के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

तंग के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • परेशान, छोटा, कसा हुआ

तंग के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • narrow
  • scarce
  • troubled
  • harassed
  • girth, belt of a horse

तंग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घोड़ों की जीन कसने का तस्मा, घोड़ों की पेटी, कसन
  • घोड़ों की जीन कसने की पेटी

    उदाहरण
    . घुड़सवार तंग से घोड़े की जीन कस रहा है ।


विशेषण

  • कसा , दृढ़
  • आजिज , दुखी , दिक , विकल , हैरान
  • सँकंरा , संकुचित , पतला , चुस्त , संकीर्ण , ओछा , छोटा , सिकुड़ा हुआ , सकेत

    उदाहरण
    . कहै पदमाकर त्यों उन्नत उरोजन पै तंग अँगिया है तनी तनिन तनाइकै ।

  • जो लंबाई, विस्तार या डील-डौल में कम हो

    उदाहरण
    . आज-कल लोग तंग कपड़े पहनना ही पसंद करते हैं ।

  • जो किसी काम या बात के लिए हैरान हो
  • जो कम चौड़ा हो
  • जिसमें उचित व आवश्यक विस्तार का अभाव हो (वस्त्र आदि में); जो रास्ता पतला अथवा सँकरा हो; जो आकार-प्रकार में अपेक्षाकृत छोटा हो
  • चुस्त; कसा हुआ
  • परेशान; त्रस्त; विकल

तंग के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तंग से संबंधित मुहावरे

तंग के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जीन कसने की पेटी, तना, बंद, तंग होने की क्रिया या भाव

तंग के गढ़वाली अर्थ

तँग

विशेषण

  • संकरा, कम चौड़ा, संकीर्ण दिक, परेशान

Adjective

  • narrow, less wide; harassed, vexed.

तंग के बुंदेली अर्थ

विशेषण

  • नाप में आवश्यक से कम, वस्त्र विस्तार में कमी,

तंग के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • संकीर्ण , सँकरा ; कसा हुआ ; परेशान , हैरान

तंग के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घोड़े की पीठ पर कसी जानेवाली काठी;

    उदाहरण
    . तंग कसद।

  • छोटा;

    उदाहरण
    . दर्जी हमार कुरता तंग सी देलस।

Noun, Masculine

  • saddle.
  • smaller in size, tight.

तंग के मगही अर्थ

संज्ञा

  • घोड़े की खोगीर को कसने का फीता कसना; लदनी के पशु की पीठ पर लादने का बोरा, आखा, तंगी

तंग के मैथिली अर्थ

तङ्ग, तङ

विशेषण

  • अकच्छ, उद्विग्न

संज्ञा

  • देखिए : तङ्ग
  • सामग्री, उपकरण
  • घोड़ा कसबाक चमौटी, तसमा
  • देखिए : तङ

Adjective

  • vexed, annoyed.

Noun

  • material, equipments.
  • leather for saddling a horse.

अन्य भारतीय भाषाओं में तंग के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

भीड़ा - ਭੀੜਾ

तंग - ਤੰਗ

गुजराती अर्थ :

तंग - તંગ

ताणेलुं - તાણેલું

चुस्त - ચુસ્ત

कंटाळेलुं त्रस्त - કંટાળેલું ત્રસ્ત

उर्दू अर्थ :

तंग - تنگ

कोंकणी अर्थ :

अरुंद

अशीर

घट्ट

ताण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा