टंक

टंक के अर्थ :

टंक के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • तोला

टंक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a coin
  • typing

टंक के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक तौल लो चार माशे की होती है

    विशेष
    . कोई कोई इसे तीन माशे या २४ रत्ती की भी मानते हैं ।

  • वह नियत मान या बाट जिससे तौल तौलकर धातु टकसाल में सिक्के बनने के लिये दी जाती है
  • सिक्का
  • मोती की तौल जो २१ १/४ रत्ती की मानी जाती है
  • पत्थर काटने या गढ़ने का औजार , टाँकी , छेनी
  • कुल्हाड़ी , परशु , फरसा
  • कुदाल
  • खड्ग , तलवार ९
  • पत्थर का कटा हुआ टुकड़ा
  • डाँग
  • नील कपित्थ , नीला कैथ , खटाई
  • कोप , क्रीध
  • वर्प , अभिमान
  • पर्वत का खड्डु
  • सुहागा
  • कोष , खजाना
  • संपुर्ण जाति का एक राग जो श्री, भैरव और कान्हड़ा के योग से बना है

    विशेष
    . इसके गाने का समय रात १६ दंड से २० दंड तक है । इसमें कोमल ऋषभ लगता है और इसका सरगम इस प्रकार है—सा रे म म प ध नि । हनुमत् के मत से स्वरग्राम है—स ग म प ध नि सा सा ।

  • म्यान १९
  • एक काँटेदार पेड़ जिसमें बेल या कैथ के वरावर फल लगते है
  • सौंदर्य (को॰)
  • गुल्फ (को॰)
  • अल्पांश, थोड़ा अंश

    उदाहरण
    . जाको जस टंक सातो दीप नव खंड महिमंडल की कहा ब्रह्नांड ना समात है ।

  • वह जो टंकण-यंत्र से टंकित किया जाए
  • सम्पूर्ण जाति का एक राग
  • एक विशेष आकार और शैली के वर्णों का वर्ग
  • टंकण-यंत्र पर उसकी सहायता से कुछ लिखने या मुद्रित करने का काम
  • वह जो टंकण-यंत्र से टंकित किया जाए

    उदाहरण
    . शीर्षक को मोटे टंक में टंकित करो ।

  • सम्पूर्ण जाति का एक राग

    उदाहरण
    . संगीतज्ञ टंक गा रहा है ।

  • एक विशेष आकार और शैली के वर्णों का वर्ग
  • टंकण-यंत्र पर उसकी सहायता से कुछ लिखने या मुद्रित करने का काम
  • पत्थर काटने या गढ़ने की टाँकी; नक्काशी छेनी
  • भारत में नाप-तौल की पुरानी पद्धति के अनुसार चार माशे की एक तौल
  • चार माशे वज़न का बाट या बटखरा
  • चाँदी का पुराना सिक्का जिसका वज़न चार माशे के बराबर होता है
  • उक्त तौल का बटखरा या बाट जिसके भार के हिसाब से टकसाल में सिक्के ढाले जाते थे
  • प्राचीन भारत में चाँदी की एक तौल जो प्रायः चार मासे के बराबर होती थी

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • तालाब, पानी रखने का हौज

टंक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

टंक के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

टंक के कन्नौजी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • चार मासे की तौल, तोला

टंक के कुमाउँनी अर्थ

टँक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्राचीन सिक्का, टका, चार माशे की एक तोल, सुहागा

टंक के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • चार माशे की एक तौल ; सिक्का , टका

    उदाहरण
    . एक टंक ये लहैं न तेरे जस को ।

  • पत्थर काटने या गढ़ने की टाँकी या छैनी ; कुदाल , फावड़ा

टंक के मैथिली अर्थ

टङ्क

संज्ञा, लुप्त

  • टाका, रुपैआ, सिक्का
  • टाँक, एक मिश्र धातु जकर उपयोग धातु जोड़बामे होइछ

Noun, Obsolete

  • coin, spl of one rupee.
  • an alloy used for welding.

टंक के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • समय, वक्त, पत्थर घड़ने की टाँकी, छेनी, छेणी।
  • निर्धनता, गरीबी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा