टँकना

टँकना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

टँकना के अँग्रेज़ी अर्थ

Intransitive verb

  • to stich a wound, sew clothes

टँकना के हिंदी अर्थ

टंकना

अकर्मक क्रिया

  • कपड़े आदि के टकड़ों के जोड़ पर सुई-धागे से टाँका लगाया जाना
  • टाँका जाना
  • टाँका जाना, कील आदि जड़कर जोड़ा जाना, जैसे—एक छोटी सी चिप्पी टँक जायगी तो यह गगरा काम देने लायक हो जायगा, संयो॰ क्रि॰—जाना
  • सिलाई के द्वारा जुड़ना, सिलना, सिया जाना, जैसे, फटा जूता टँकना, चकती टँकना, गोटा टँकना, संयो॰ क्रि॰—जाना
  • सीकर अँटकाया जाना, सिलाई के द्वारा ऊपर से लगाया जाना, जैसे, झालर में मोती टँके हैं, संयो॰ क्रि॰—जाना
  • रेती या सोहन के दाँतों का नुकीला होना, रेती का तेज होना, संयो॰ क्रि॰—जाना
  • अंकित होना, लिखा जाना, दर्ज किया जाना, जैसे,—यह रुपया वही पर टँका है या नहीं ? संयो॰ क्रि॰—जाना
  • सिल, चक्की आदि का टाँकी से गढ्ढे करके खुरदरा किया जाना, छिनना, रेहा जाना, कुटना
  • खाते आदि में लिखा जाना
  • किसी वस्त्र पर सजावट के लिए चमकीले सितारे आदि टाँके जाना; टाँका लगाकर किसी चीज़ का कपडे़ पर अटकाया जाना
  • धातु खंडों या पात्रों का टाँके के योग से जोड़ा जाना
  • टाँकी आदि के द्वारा चक्की, सिल आदि में छोटे-छोटे गड्ढे बनाए जाना; टँचना
  • किसी वस्त्र पर सजावट के लिए चमकीले सितारे आदि टाँके जाना; टाँका लगाकर किसी चीज़ का कपडे़ पर अटकाया जाना
  • धातु खंडों या पात्रों का टाँके के योग से जोड़ा जाना
  • टाँकी आदि के द्वारा चक्की, सिल आदि में छोटे-छोटे गड्ढे बनाए जाना; टँचना

टँकना के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एड़ी के ऊपर हड्डी की गाँठ

टँकना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा