तन्मय

तन्मय के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

तन्मय के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • identified (with)
  • fully engrossed/absorbed (in)

तन्मय के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो किसी काम में बहुत ही मग्न हो, लवलीन, लीन, लगा हुआ, दत्तचित्त

    उदाहरण
    . कबहूँ कहति कौन हरि को मैं यों तन्मय ह्वै जाहीं ।

तन्मय के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तन्मय के ब्रज अर्थ

तनमय, तमस्मय, तमोमय

विशेषण

  • तल्लीन , मग्न

    उदाहरण
    . दास नागर ध्यान तनमय भरत अंकनि सादरो ।


विशेषण, पुल्लिंग

  • अंधकारपूर्ण , २, तमोगुणी
  • राहु

तन्मय के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • कोनो कार्य/चिन्तनमे अतिशय मग्न
  • एकात्म

Adjective

  • absorbed/engrossed in something.
  • identical with, merged in.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा