tan.naa meaning in hindi

तनना

तनना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; अकर्मक क्रिया

  • किसी पदार्थ के एक या दोनों सिरों का इस प्रकार आगे की ओर बढ़ना जिसमें उसके मध्य भाग का झोल निकल जाय और उसका विस्तार कुछ बढ़ जाय, झटके, खिंचाव या खुश्की आदि के कारण किसी पदार्थ का विस्तार बढ़ना, जैसे, चादर या चाँदनी तनना, घाव पर की पपड़ी तनना
  • किसी चीज का जोर से किसी ओर खिंचना, आकर्षित या प्रवृत्त होना
  • किसी चीज का अकड़कर सीधा खड़ा होना, जैसे,—यह पेड़ कल झुक गया था, पर आज पानी पाते ही फिर तन गाया
  • कुछ अभिमान- पूर्वक रुष्ट या उदासीन होना, ऐंठना, जैसे,—इधर कई दिनों से वे हमसे कुछ तने रहते हैं, संयो॰ क्रि॰—जाना

हिंदी ; अकर्मक क्रिया

  • 'तानना'

    उदाहरण
    . ग्रहपथ के आलोक- वृत्त से कालजाल तनता अपना ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह रस्सी जिससे तानने का कार्य किया जाता है

तनना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा