तंतु

तंतु के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

तंतु के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • धागा , सूत्र ; मकड़ी का जाल ; ताँत ; विस्तार ; संतान

तंतु के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a thread, fibre
  • filament
  • tendril
  • cord or string of a musical instrument

तंतु के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तंत्र

    उदाहरण
    . जिहि मूरि औषद लगै, जहि तंतु नहि मंतु । पिय पऊष पावै नहीं, व्याधि कहत इमि जंतु ।

  • ऊन रेशम सूत आदि के बारीक, पतले धागे; तागा; डोरा, सूत
  • ग्राह
  • संतति , संतान , बाल बच्चे
  • विस्तार , फैलाव
  • यज्ञ की परंपरा
  • वंश परंपरा
  • ताँत
  • मकड़ी का जाल जिसमें वह कीड़े-मकोड़ों को फँसाती है, मकड़ी का जाला

तंतु के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तंतु के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

तंतु के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तन्तु

तंतु के कन्नौजी अर्थ

तत्तु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सार, असलियत

तंतु के मैथिली अर्थ

तन्तु

संज्ञा

  • ताग, सूत, तार
  • सन, रेसा

Noun

  • yam, thread, cord, wire.
  • fibre.

तंतु के मालवी अर्थ

तन्तु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सूत, धागा, डोरा, ताँत का डोरा।

अन्य भारतीय भाषाओं में तंतु के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

तंद - ਤੰਦ

गुजराती अर्थ :

तंतु - તંતુ

तांतणो - તાંતણો

उर्दू अर्थ :

तागा - تاگا

कोंकणी अर्थ :

दोरो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा