tap meaning in bundeli
तप के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- तपस्या
तप के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- devout austerity, asceticism, self-mortification, penance
तप के हिंदी अर्थ
तप्प
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- शरीर को कष्ट देने वाले वे व्रत और नियम आदि जो चित्त को शुद्ध और विषयों से नीवृत्त करने के लिये किए जायँ, तपस्या, क्रि॰ प्र॰—करना, —साधना
- तपस्या; वह व्रत या नियम जिनसे शरीर या चित्त को कष्टप्रद दशाओं में रखकर शुद्ध या निर्मल तथा विषयों से निवृत्त किया जाता है
- शरीर या इंद्रिय को वश में रखने का धर्म
- कठिन परिश्रम
- नियम
- सरदी-गरमी सहने की क्रिया; विद्या अध्ययन
- माघ का महीना
- योगाभ्यास
- ज्योतिष में लग्न से नवाँ स्थान
- शरीर या इंद्रियों पर नियंत्रण
- अग्नि
- गरमी; ताप; दाह
- एक कल्प का नाम
- एक लोक का नाम
- एक लोक का नाम
- एक कल्प
- ताप, गरमी
- वे कष्टकर धार्मिक कार्य जो चित्त को भोगविलास से हटाने के लिए किए जाएँ
- ग्रीष्म ऋतु
- कोई कार्य सिद्ध करने के लिए किया जाने वाला कठिन परिश्रम
- बुखार, ज्वर
- शरीर की अस्वस्थता का सूचक ताप
- वह मौसम या समय जब कड़ी धूप होती है
- किये हए अपराध या पाप के प्रायश्चित्त स्वरूप स्वेच्छा से किया जानेवाला ऐसा कठोर आचरण जिससे शरीर को कष्ट होता हो, तपस्या
- स्वेच्छा से शारीरिक कष्ट सहते हुए इन्द्रियों तथा मन को वश में रखना और यम, नियम आदि का पालन करना, शरीर को तपाना, तपस्या
तप के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएतप के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएतप के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- तपस्या, उछालना, तपस्या
तप के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- तपस्या
तप के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- तपस्या 2. ताप
तप के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- तपस्या, तेज, ओज, 'वीक मुखड़म बड़ तप छु'-उसके चेहरे पर बड़ा तेज है
संज्ञा, पुल्लिंग
- तपस्या, ताप, दाह. सूर्य, ग्रीष्म ऋतु, ज्वर;
तप के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कष्टकर धार्मिक कार्य जो चित्त को भोग विलास से हटाने के लिये किए जाएं, तपस्या |
संज्ञा, पुल्लिंग
- ताप, गर्मी; बुखार
Noun, Masculine
- ascetic fervour or practices,penance, austerity.
Noun, Masculine
- heat, fever.
तप के ब्रज अर्थ
तपो, तपु
पुल्लिंग
-
तपस्या ; अग्नि
उदाहरण
. तपिन में तप्यो तपु। - ताप ; ग्रीष्म ऋतु ; ज्वर
अकर्मक क्रिया
- तप्त होना; तपस्या करना ; संतप्त होना; गर्मी से कष्ट भोगना
तप के मगही अर्थ
तप्प
संज्ञा
- (तप) तपस्या, साधना
तप के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- आत्मपीड़क कष्टसाध्य धार्मिक अनुष्ठान
- ताप, गरमी
- ग्रीष्म ऋतु
Noun
- penance, toiling in religious. performance, devout austerity.
- heat.
- summer.
तप के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- तपस्या, कठोर व्रत
तप के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा