टपक

टपक के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

टपक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • टपकने की क्रिया या भाव

टपक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • टपकने का भाव
  • टपकने की क्रिया
  • बूँद बूँद गिरने का शब्द
  • बूँदों के टपकने या गिरने की ध्वनि; टप-टप की आवाज़
  • रुक रुककर होनेवाला दर्द, ठहर ठहरकर होनेवाली पीड़ा, जैसे, फोड़े की टपक
  • बूँदों के टपकने या गिरने की ध्वनि; टप-टप की आवाज़
  • रुक-रुककर तेज़ होने वाली टीस या पीड़ा
  • रुक-रुककर तेज़ होने वाली टीस या पीड़ा
  • टपकने की क्रिया या भाव, टपकन, जलन और फड़कन, तपक, रुक-रुक कर तेज़ होने वाली टीस या पीड़ा, किसी चीज के ऊपर से गिरने पर होने वाला टपटप शब्द, बूँदों के टपकने या गिरने की ध्वनि, पेड़ आदि से फल के गिराने की क्रिया

टपक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बूंद बूंद करके गिरने का शब्द, रह रह कर होने वाली पीड़ा

टपक के कुमाउँनी अर्थ

टुपुक

क्रिया

  • फल का पककर वृक्ष से नीचे गिरना

विशेषण

  • बूंद-बूंद गिरकर एकत्र, टपक-टपक कर गिरना

टपक के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • टपकने की क्रिया; टप-टप ध्वनि

Noun, Feminine

  • leakage, drip, dropping sound.

टपक के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग, अकर्मक

  • टपकने की क्रिया

    उदाहरण
    . टपक टपक दृग अँसुवा परै ।

  • टपकना , बूंद बूंद गिरना

    उदाहरण
    . अति जल भीजि चीरवर टपकत और सबै टपकत अंबराई।

टपक के मगही अर्थ

संज्ञा

  • टपकने का शब्द या भाव

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा