तपन

तपन के अर्थ :

  • अथवा - तपण

तपन के गढ़वाली अर्थ

क्रिया

  • गरम होना, तप्त होना

verb

  • to be warm, to be heated.

तपन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • heat
  • anguish
  • tingle, burning sensation (within or without)

तपन के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • तपने की क्रिया या भाव , ताप , जलन , आँच , दाह
  • सूर्य , आदित्य , रवी
  • सूर्य- कांत मणि , सूरजमुखी
  • ग्रीष्म , गरमी
  • एक प्रकार की अग्नि
  • पुराणानुसार एक नरक जिसमें जाते ही शरीर जलता है
  • धूप
  • भिलावे का पेड़ ९
  • मदार , आक
  • अरनी का पेड़
  • वह क्रिया या हाव भाव आदि जो नायक के वियोग में नायिका करे या दिखलावे , इसकी गणना अलंकार में की जाती है

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तपने की क्रिया या भाव , ताप , जलन , गरमी

तपन से संबंधित मुहावरे

तपन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सूर्य ग्रीष्मकाल, जलन, दाह, ताप, ऑच, धूप

तपन के कुमाउँनी अर्थ

तपण

क्रिया

  • गरम होना, तपना, 'सूर्ज तपण'-सूर्य का तपना, तप करना

तपन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धूप से धरती तपने के कारण हुई गर्मी

तपन के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • गर्मी , तपिश

    उदाहरण
    . तन की तपति मिटाए री । . तन की तपति मिटाए री । . तन की तपति मिटाए री । . तन की तपति मिटाए री ।


पुल्लिंग

  • तपने की क्रिया या भाव , ताप , जलन , आँच , दाह
  • सूर्य , आदित्य , रवी
  • सूर्य- कांत मणि , सूरजमुखी
  • ग्रीष्म , गरमी
  • एक प्रकार की अग्नि
  • पुराणानुसार एक नरक जिसमें जाते ही शरीर जलता है
  • धूप
  • भिलावे का पेड़ ९
  • मदार , आक
  • अरनी का पेड़
  • वह क्रिया या हाव भाव आदि जो नायक के वियोग में नायिका करे या दिखलावे , इसकी गणना अलंकार में की जाती है

विशेषण

  • तपने की क्रिया या भाव , ताप , जलन , आँच , दाह
  • सूर्य , आदित्य , रवी
  • सूर्य- कांत मणि , सूरजमुखी
  • ग्रीष्म , गरमी
  • एक प्रकार की अग्नि
  • पुराणानुसार एक नरक जिसमें जाते ही शरीर जलता है
  • धूप
  • भिलावे का पेड़ ९
  • मदार , आक
  • अरनी का पेड़
  • वह क्रिया या हाव भाव आदि जो नायक के वियोग में नायिका करे या दिखलावे , इसकी गणना अलंकार में की जाती है

तपन के मगही अर्थ

संज्ञा

  • तपने अथवा तापने की क्रिया या भाव

तपन के मैथिली अर्थ

संज्ञा, आलंकारिक

  • सूर्य

Noun, Classical

  • sun.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा