Tapkaa meaning in english
टपका के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- fallen (from the tree)
टपका के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बूँद बूँद गिरने का भाव
- वह जो बूँद बूँद करके गिरा हो , टपकी हुई वस्तु , रसाव
- पककर आपसे आप गिरा हुआ फल
- रह रहकर उठनेवाला दर्द , टीस
- चौपायों के खुर का एक रोग , खुरपका †
- डाल में पका हुआ आम
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बूँदाबूँदी, (मेह की) हलकी झड़ी, फुहार, फुही
- फलों का लगातार एक एक करके गिरना
- किसी वस्तु को लेने के लिये आदमियों का एक पर एक टूटना
- एक के पीछे दूसरे आदमी की मृत्यु, एक एक करके बहुत से आदमियों की मृत्यु (जैसे हैजे आदि में होती है), क्रि॰ प्र॰—लगना
विशेषण
- इक्का दुक्की, भूला भटका, एक आध, बहुत कम, कोई कोई
टपका के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएटपका के अवधी अर्थ
संज्ञा
- पककर गिरा हुआ आम
टपका के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- टपका हुआ फल आदि
टपका के गढ़वाली अर्थ
टापका, टाँपा
संज्ञा, पुल्लिंग
- टपकी हुई वस्तु, छोटे निशान; मोटी सिलाई
Noun, Masculine
- fallen (fruit); jump in stitching.
टपका के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- खपरैल से पानी टपकने का स्थान, पककर गिरने वाले आमों का विशेषण
टपका के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- वह फल जो वृक्ष पर पककर स्वयं गिर पड़ता है , पका आम ; पशुओं के खुर का एक रोग, जिसमें टपक या टीस होती है
- टपक
टपका के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा