तपना

तपना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

तपना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • बहुत अधिक गर्मी, आँच या धूप आदि के कारण खू़ब गरम होना, तप्त होना

    उदाहरण
    . निज अध समुझि न कुछ कहि जाई। तपइ अवाँ इव उर अधिकाई।

  • संतप्त होना, कष्ट सहना, मुसीबत झेलना

    उदाहरण
    . हम घंटों से यहाँ आपके आसरे तप रहे हैं। . सीप सेवाति कहँ तपइ समुद्र मँझ नीर।

  • तेज या ताप धारण करना, गरमी या ताप फैलाना

    उदाहरण
    . जइस भानु जप उपर तापा।

  • प्रबलता, प्रभुत्व या प्रताप दिखलाना, आतंक फैलाना

    उदाहरण
    . आजकल यहाँ के कोतवाल खूब तप रहे हैं . कर्मकाल, गुल, सुभाउ सबके सीस तपत।

  • तपस्या करना, तप करना

तपना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • गरम होना, गरमी फैलाना, करना

तपना के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दाह संस्कार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा