टर

टर के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

टर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कर्कश शब्द , कर्कश वाक्य , कर्णकटु वाक्य , अप्रिय शब्द , कडुई बोली
  • मेढ़क की बोली
  • घमंड से भरी बात , अविनीत वचन और चेष्टा , ऐंठ , अकड़ , जैसे—शेखों की शेखी, पठानों की टर
  • हठ , जिद , अड़
  • तुच्छ बात , पोच बात , बेमेल बात
  • ईद के बाद का मेला (मुसलमान)

    उदाहरण
    . ईद पीछे दर, बरात पीछे धौंसा ।

टर से संबंधित मुहावरे

  • टरटर करना

    ढिठाई से बोलते जाना , प्रतिवाद में बार बार कुछ कहते जाना , जाबनदराजी करना , जैसे,—टर टर करता जायगा, न मानेगा

  • टर-टर लगाना

    व्यर्थ बकवाद करना, झूठमूठ बक-बक करना, इतना और इस प्रकार बोलना जो अच्छा न लगे

टर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऐंठन, कर्कश शब्द, अहंकारयुक्त वचन

टर के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया, अकर्मक

  • टलना , हटना

    उदाहरण
    . सीता सत नहिं टरई ।

टर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • मेढ़क की बोली; कड़वी बोली; अहंकार, ऐंठ, अशिष्ट बोली, बकबक

संज्ञा

  • नशा का धुन, पिनक; मत्तता, मस्ती; सुर, रौ; 'टरटर' शब्द; टरटराने की क्रिया

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा