taraa.ii meaning in braj
तराई के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
तारा
उदाहरण
. तारा सी कान्ह तराइन संग अचंद्रकला निसि चंद्रकला सी । . २१४
स्त्रीलिंग
- पहाड़ के नीचे की भमि , घाटी
तराई के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- foothill
- curing (of concrete etc.)
- constant wetting/drenching
तराई के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
पहाड़ के नीचे की भूमि, पहाड़ के नीचे का वह मैदान जहाँ सीड़ या तरी रहती है
उदाहरण
. नेपाल की तराई। - छोटा ताल, तलैया
- पहाड़ी की घाटी
- तर करने या भिगाने की क्रिया
- मूँज के मुट्ठे जो छाजन में खपरैल के नीचे लगाए जाते हैं
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- तारा, नक्षत्र
तराई के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएतराई के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पहाड़ की नीचे की घाटी
तराई के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पहाड़ के नीचे का देश; वि० तरइहा, ऐसे प्रांत का; तर (दे०) से
तराई के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गंगा की तटवर्ती भूमि
तराई के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- नदी, नाले आदि को पार करने या तारने की क्रिया; पहाड़ों के गिरिपाद प्रदेश में समतल भू-भाग; माल या तराई भाबर नाम से अभिहित हिमालय का दक्षिणी सम- तल भू-भाग, नदी आदि को नौका आदि से पार करने का शुल्क
तराई के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पहाड़ों की जड़ पर का मैदानी भाग, भाबर |
Noun, Feminine
- lowlying lands at the foot of mountains.
तराई के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सीमेंट के नये काम को गीला रखने की क्रिया, ऐसा नीचा स्थान जहाँ अधिक नमी रहने के कारण अधिक ठण्डक रहती, तरावट
तराई के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- तलहटी; पहाड़ की घाटी, पहाड़ के नीचे की भूमि; ताड़-खजूर के पत्ते की चटाई, तरई
तराई के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा