taraavaT meaning in english
तरावट के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- coolness: freshness, dampness
- verdure
तरावट के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गीला- पन, नमी
- ठंढक, शीतलता, जैसे,—सीर पर पानी पड़ने से तरावट आ गई, क्रि॰ प्र॰—आना
- क्लांत चित्त को स्वस्थ करनेवाला शीतल पदार्थ, शरीर की गरमी शांत करनेवाला आहार आदि
- स्निग्ध भोजन, जैस, घी, दूध आदि
तरावट के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- तर होने का गुण
तरावट के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- तर, आर्द्र या नमी होने की अवस्था या भाव, प्रिय और वांछित ठंडक या शीतलता; ऐसा 1.पदार्थ जिसके सेवन से शारीरिक गर्मी शांत होती हो, स्निग्ध भोजन
तरावट के मगही अर्थ
संज्ञा
- शीतल अथवा पौष्टिक आहार, शरीर की गर्मी दूर करने वाला पेय या भोजन; आर्द्रता, नमी, गीला होने का भाव
तरावट के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा