तरफ

तरफ के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

तरफ के कन्नौजी अर्थ

अव्यय

  • ओर

तरफ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • side
  • direction

तरफ के हिंदी अर्थ

तरफ़

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ओर , दिशा , अलँग , जैसे, पूरब तरफ , पश्चिम तरफ
  • किनारा , पार्श्व , बगल , जैसे, दाहिनी तरफ , बाई तरफ
  • पक्ष , पासदारी , जैसे,— (क) लड़ाई में तुम किसकी तरफ रहोगे ? (ख) हम तुम्हारी तरफ से बहुत कुछ कहेंगे
  • कर्ता के संबंध से क्रिया आदि का हिस्सा

    उदाहरण
    . मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की ।

  • वह स्थान जिसे किसी अन्य स्थान आदि के आधार पर दर्शाया जाता हो

    उदाहरण
    . उसका घर मंदिर के दायीं तरफ है ।

  • नियत स्थान के इधर-उधर का शेष विस्तार
  • किसी वस्तु या शरीर का दाहिना या बाँया भाग
  • दिशा; ओर
  • बगल; किनारा
  • पक्ष

तरफ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तरफ के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • ओर

तरफ के गढ़वाली अर्थ

  • ओर, दिशा, समर्थन, पक्ष, पास, बगल |
  • side; favour, leaning, bias, direction, here & there, towards right & left.

तरफ के बज्जिका अर्थ

अव्यय

  • ओर

तरफ के बुंदेली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • पक्ष ओर

तरफ के ब्रज अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • ओर

  • तड़फड़ाना , व्याकुल होना

तरफ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दिशा, बाजू, किनारा

तरफ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दिशा
  • भाग, अलङ

Noun

  • direction.
  • side, wing.

तरफ के मालवी अर्थ

अव्यय

  • ओर, बाजू।

तरफ़ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा