तरफ़दारी

तरफ़दारी के अर्थ :

तरफ़दारी के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • औचित्य या न्याय का विचार छोड़कर किसी एक पक्ष के अनुरूप होने वाली प्रवृत्ति या सहानुभूति और उस पक्ष को समर्थन देने की क्रिया या भाव

तरफ़दारी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तरफ़दारी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun

  • the act of taking a side, backing
  • partisanship, partiality

तरफ़दारी के अवधी अर्थ

  • पक्षपात

तरफ़दारी के कन्नौजी अर्थ

तरफदारी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पक्षपाती

तरफ़दारी के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पक्षपात करना, अंध समर्थन करना, किसी का पक्ष गहना

तरफ़दारी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पक्षपात, पक्ष करने की क्रिया, तरै,

क्रिया-विशेषण

  • पक्ष में, ओर

तरफ़दारी के मालवी अर्थ

तरफदारी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पक्ष का समर्थन, पक्षपात।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा