तरल

तरल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

तरल के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • तीव्रगामी, प्रबल
  • अस्थिर, क्षणभंगुर
  • द्रव

    उदाहरण
    . बढ़िकै सरस रस तरल तरंग ते।

  • चंचल
  • पोला, खोखला

    उदाहरण
    . कीन उचित उनमान, तरुनी पं जादू तरल।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • हार
  • हीरा
  • लोहा
  • हार के बीच की मणि
  • सतह
  • देश विशेष, देश विशेष के वासी

तरल के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • fluid
  • fickle, unsteady

Noun, Masculine

  • a liquid

तरल के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • हिलता-डोलता, चलायमान, चंचल

    उदाहरण
    . लखत सेत सारी डक्यो तरल तरौला कान।

  • अस्थिर, क्षणभंगुर
  • (पानी की तरह) बहने वाला, द्रव

    उदाहरण
    . तरल पदार्थ को जिस बर्तन में रखा जाता है वह उसी का आकार ले लेता है।

  • चमकीला, भास्वर, कांतिवान्
  • खोखला, पोला
  • विस्तृत
  • लंपट

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हार के बीच की मणि
  • हार
  • हीरा
  • लोहा
  • एक देश तथा वहाँ के निवासियों का नाम (महाभारत)
  • तल, पेंदा
  • घोड़ा

तरल के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • चंचल, हिलता हुआ, चपल बहने वाला

तरल के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • तला हुआ

तरल के मगही अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • घी, तेल, आदि में भंजना, छानना, तलना

अकर्मक क्रिया

  • (तरना) सद्गति प्राप्त करना
  • मोक्ष या मुक्ति मिलना
  • उपज की दर अच्छा होना, उपजना
  • किसी रोज़गार में लाभ होना
  • घी तेल में तला जाना

विशेषण

  • अस्थिर, चंचल
  • तला या भूना हुआ
  • मुक्त
  • अच्छी उपज का
  • द्रव जो ठोस या गैस न हो

तरल के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • द्रव
  • चञ्चल
  • तेल-घी मे सिझाओल

Adjective

  • fluid, liquid.
  • unsteady.
  • fried.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा