तरंग

तरंग के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

तरंग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पानी की वह उछाल जो हवा लगने के कारण होती है, लहर, हिलोर
  • मौज, क्रि॰ प्र॰—उठना
  • संगीत में स्वरों का चढ़ाव उतार, स्वरलहरी

    उदाहरण
    . बहु भाँति तान तरंग सुनि गंधर्व किन्नर लाजही ।

  • चित्त की उमंग, मन की मौज, उत्साह या आनंद का अवस्था में सहसा उठनेवाला विचार, जैसे,— (क) भंग की तंरग उठी कि नदी के किनारे चलना चाहिए
  • वस्त्र, कपड़ा
  • घोड़े आदि की फलाँग या उछाल
  • हाथ में पहनने की एक प्रकार की चूड़ी जो सोने का तार उमेठकर बनाई जाती है
  • हिलना डुलना, इधर उधर घूमना , (८) किसी ग्रंथ का विभाग या अध्याय जैसे—कथासरित्सागसर में

तरंग के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तरंग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a wave, ripple
  • whim, caprice

तरंग के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'देखें' तरंग

तरंग के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पानी की लहर 2. उमंग 3. स्वरों का आरोह-अवरोह 4. ग्रंथ का खंड

तरंग के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पानी की लहर, हिलोर, किसी चीज या बात के ऐसे सामंजस्यपूर्ण उतार-चढ़ाव जो लहरों के समान तगते हैं

तरंग के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • पानी की लहर , हिलोर

  • केशवदास के आश्रयदाता इंद्रजीत सिंह के अंतःपुर की वेश्या

तरंग के मगही अर्थ

संज्ञा

  • पानी की लहर, हिलकोरा, हलफा; मन की मौज, नशा आदि की पिनक; संगीत को स्वरलहरी

तरंग के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • लहरि, जलधाराक वेग

Noun

  • wave.

अन्य भारतीय भाषाओं में तरंग के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

तरंग - ਤਰੰਗ

उछाह - ਉਛਾਹ

गुजराती अर्थ :

तरंग - તરંગ

उमंग - ઉમંગ

स्वरलहेरी - સ્વરલહેરી

उर्दू अर्थ :

लहर - لہر

मौज - موج

तरंग - ترنگ

कोंकणी अर्थ :

ल्हार

उत्साह

सूरा ची तरंगा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा