तरस

तरस के अर्थ :

तरस के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • दया, करुणा, रहम, क्रि॰ प्र॰—आना
  • मांस

तरस के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तरस के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • compassion, pity

तरस के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ललाइत, दया, करूणा

तरस के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • दया

तरस के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • करुणा, दया, रहम

तरस के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दया, रहम |

Noun, Masculine

  • pity, feelings of sorrow and sympathy caused by the sufferings of others.

तरस के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दया

तरस के ब्रज अर्थ

तरस्स

अकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, अकर्मक

  • दया , रहम
  • किसी वस्तु को पाने के लिये बेचैन रहना

    उदाहरण
    . सुन जानिये धौं कित छाय रहे, दृग चातिग प्रान तपे तरसै ।

तरस के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • दया या करुणा का भाव, रहम; सहानुभूति करने की वृत्ति

तरस के मालवी अर्थ

विशेषण

  • प्यास, दया।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा