तरबूज

तरबूज के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

तरबूज के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बलुई जमीन पर फैलने वाली एक बेल या उसका फल जो गोलाकार बड़ा, मीठा तथा तासीर में ठण्डा होता है

तरबूज के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a water-melon

तरबूज के हिंदी अर्थ

तरबूज़

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की बेल जो जमीन पर फैलती है और जिसमें बहुत बड़े बड़े गोल फल लगते हैं , कलींदा , कालिंद , कलिंग

    विशेष
    . ये फल खाने के काम में आते हैं । पके पलों को काटने पर इनके भीतर झिल्लीदार लाल या सफेद गूदा तथा मीठा रस निकलता है । बीजों का रंग लाला या काला होता है । गरमी के दिनों में तरबूज तरावत के लिये खाया जाता है । पकने पर भी तरबूज के छिलके का रंग गहरा हरा होता है । यह बलुए खेतों में, विशेषतः नदी के किनारे के रेतीले मैदानों में जाड़े के अंत में बोया जाता है । संसार के प्रायः सब गरम देशों में तरबूज होता है । यह दो तरह का होता है—एक फसली या वार्षिक, दूसरा स्थायी । स्थायी पौधे केवल अमेरिका के मेक्सिको प्रदेश में होते हैं जो कई साल तक फलते फूलते रहते हैं ।

    उदाहरण
    . गर्मी के दिनों में तरबूज बहुत मिलता है । . नदी के किनारों पर तरबूज की बेलें फैली हुई हैं ।

तरबूज के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तरबूज के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक मीठा फल

Noun, Masculine

  • watermelon. Citrullus lanatus.

तरबूज के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कलौंदा

तरबूज के ब्रज अर्थ

तरबूजा

पुल्लिंग

  • फल विशेष

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा