तरिणी

तरिणी के अर्थ :

तरिणी के मैथिली अर्थ

संज्ञा, आलंकारिक

  • सूर्य
  • नाओ

संज्ञा

  • नाओ

संज्ञा, आलंकारिक

  • नदी

Noun, Classical

  • sun.
  • boat.

Noun

  • boat.

Noun, Classical

  • river.

तरिणी के हिंदी अर्थ

तरनी, तिरनी, तरणि, तरणी, तरनि, तरन्नि, तर्णि

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नाव, नौका

    उदाहरण
    . रातिहिं घाठ घाट की तरनी । आई अगनित जाहिं न बरनी ।

  • वह छोटा मोढ़ा जिसपर मिठाई का थाल या खोंचा रखते हैं, दे॰ 'तन्नी'
  • जल में चलने वाली, लकड़ी, लोहे, आदि की बनी सवारी

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • डमरू के आकार की बनी हुई चीज जिसपर खोमचेवाले अपनी थाली रखते हैं

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह डोरी जिससे घांघरा या धोती नाभि के पास बँधी रहती है, नीवी, तिन्नी, फुबती
  • स्त्रियों के घाघरे या धोती का वह भाग जो नाभि के नीचे पड़ता है

    उदाहरण
    . बेनी सुभग नितंबति डोलत मंदगामिनी नारी । सूथन जघन बाँधि नाराबँद तिरनी पर छबी भारी ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिन्दू धर्मग्रंथों में वर्णित एक देवता, सूर्य
  • मदार
  • किरन
  • जल में चलने वाली, लकड़ी, लोहे, आदि की बनी सवारी
  • एक बहुवर्षीय पौधा

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'तरणी'
  • सूर्य; किरण
  • आक; मदार
  • ताँबा

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नौका, नाव
  • घीकुआर
  • स्थल कमलिनी

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'तरणी'

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'तरणि'

    उदाहरण
    . तरनि तेअ तुलाधार परताप गहिओरे ।


संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तरणी

तरिणी के अंगिका अर्थ

तरनी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नौका नाव

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नौक, नाव, मिठाई, का थाल या खोमचा रखने की छोटा मोदा

तरिणी के ब्रज अर्थ

तरनी, तरनि, तरणि

स्त्रीलिंग

  • छोटी नौका

    उदाहरण
    . तरनि तचत जलनिधि, तरनि जय जय आनंद ओक ।


पुल्लिंग

  • सूर्य

    उदाहरण
    . तीखन तरनि के किरन तें दुगुन जोति ।

  • रश्मि , किरण ; आक , मदार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा