तरवा

तरवा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

तरवा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • तलवा; पदतल, पैर के अंत का मांसल चिपटा भाग जो खड़ा होने या चलने में जमीन में सटा रहता है

तरवा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'तलवा'

    उदाहरण
    . अँगुरीन लौं जाय भुलाय तहीं फिरि आय लुभाय रहै तरवा । चपि चायनि चूर ह्वै एड़िनि छवै धपि छाय छकै छवि छाय छवा ।

तरवा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तलवा (पैर का नीचे का भाग) उलाया या भुना हुआ अन्न

तरवा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तलवा

तरवा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तलवा, पैर के नीचे का भाग

तरवा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पैर के नीचे की गद्दी का बीच वाला भाग

तरवा के ब्रज अर्थ

  • तलुवा , पैर के बिलकुल नीचे का भाग

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा