तस्कर

तस्कर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

तस्कर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चोर
  • श्रवण, कान
  • मैनफल, मदन वृक्ष
  • बृहत्संहिता के अनुसार एक प्रकार के केतु जो लंबे और सफेद होते हैं, ये१ हैं और बुध के पुत्र माने जाते हैं
  • चोर नामक गंधद्रव्य
  • कान

तस्कर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तस्कर के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

तस्कर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a smuggler

तस्कर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चोर, चोट्टा, एक भाक

तस्कर के ब्रज अर्थ

तसकर

पुल्लिंग

  • चोर , तस्करी करने वाला

    उदाहरण
    . आगारिक तस्कर प्रणधि स्तेन निसाचर चोर ।

तस्कर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चोर, गुप्तव्यापारी

Noun

  • thief, smuggler.

अन्य भारतीय भाषाओं में तस्कर के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

समगलर - ਸਮਗਲਰ

तसकर - ਤਸਕਰ

गुजराती अर्थ :

तस्कर - તસ્કર

दाणचोर - દાણચોર

उर्दू अर्थ :

इस्मगलर - اسمگلر

कोंकणी अर्थ :

स्मगलर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा