tat meaning in braj
तत के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
वायु ; संतान ; तत्व , सार
उदाहरण
. सूर परम तत यह पहिचानौ ।
सर्वनाम
- वह
तत के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वायु
- विस्तार
- पिता
- पुत्र , संतान
-
वह बाजा जिसमें बजाने के लिये तार लगे हों , जैसे, सारंगी, सितार, बीन, एकतारा, बेहला आदि
विशेष
. तत बाजे दो प्रकार के होते हैं—एक तो वे जो खाली उँगली या मिजराव आदजि से बजाए जाते हैं; जैसे, सितार बीन, एकतारा आदि । ऐसे बाजों को अंगुलित्र यंत्र कहते हैं और जो कमानी की सहायता से बजाए जाते हैं, जैसे, सारंगी, बेला आदि, वे धनुःयंत्र कहलाते हैं । - देखिए : 'तत्व'
- लंबाई चौड़ाई, फैलाव, विस्तार
- वायु, हबा
विशेषण
- विस्तृत, फैला हुआ
- विस्तारित
- ढका हुआ, छिपा हुआ
- झुका हुआ
- अंतरहित, लगातार
-
तपा हुआ, गरम
उदाहरण
. नखत अकासहिं चढ़ई दिपाई । तत तत लूका परहिं बुझाई ।
सर्वनाम
- उस, जैसे,—ततखन = तत्क्षण
तत के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएतत के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- हेतु के लिए, सर्व, उस वह
तत के अवधी अर्थ
- बैलों को दाहिने घूमने का आदेशात्मक शब्द
तत के कुमाउँनी अर्थ
तथ
सर्वनाम
- वह, अं० के दैट का पर्यायवाची इसके रूप कर्ता-तैल- उसने, तकणि-उसको, तैबटि-उसके द्वारा, तकीणि-उसको दो, तबटि-उससे
तत के मगही अर्थ
संज्ञा
- असलियत; तत्व, पंचतत्व या पंचभूत यथा: पृथ्वी, वायु, जल, अग्नि और आकाश; जगत का मूल कारण या उपादान जो कापिल सांख्य के अनुसार तथा पातंजल योग दर्शन के अनुसार 25 है; सार वसतु, सारांश, निचोड़, रहस्य, भेद; सत्व, अर्क
तत के मैथिली अर्थ
सर्वनाम
- ओ, ई
Pronoun
- that, this.
तत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा