taTasth meaning in hindi
तटस्थ के हिंदी अर्थ
विशेषण
- तीर पर रहनेवाला , किनारे पर रहनेवाला
- समोप रहनेवाला , निकट रहनेवाला
- किनारे रहनेवाला , अलग रहनेवाला
- जो किसी का पक्ष न ग्रहण करै , उदासीन , निरेपेक्ष
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी वस्तु का वह लक्षण जो उसके स्वरूप को लेकर नहीं बल्कि उसके गुण और धर्म आदि को लेकर बत- लाया जाय , दे॰ 'लक्षण'
तटस्थ के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएतटस्थ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएतटस्थ के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- neutral
- objective
- indifferent
- situated on a bank/coast
तटस्थ के मगही अर्थ
विशेषण
- किनारे पर या समीप रहने वाला; जो किसी का पक्षधर न हो; मध्यस्थ
तटस्थ के मैथिली अर्थ
विशेषण
- उदासीन, निष्पक्ष
Adjective
- neutral, impartial.
अन्य भारतीय भाषाओं में तटस्थ के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
निरपक्ख - ਨਿਰਪੱਖ
गुजराती अर्थ :
तटस्थ - તટસ્થ
उर्दू अर्थ :
ग़ैर-जानिबदार - غیر جانب دار
ला-त'अल्लुक़ - لاتعلق
कोंकणी अर्थ :
तटस्थ
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा