टटिया

टटिया के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

टटिया के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'टट्टी'

    उदाहरण
    . देखत कछु कौतिगु इतै देखौ नैक निहारि । कब की इकटक डटि रही टठिया अँगुरिनु फारि ।

टटिया के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • टूटी बॉस के साथ फूस का दिवाल

टटिया के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बांस आदि की टट्टी, छोटा टट्टा, दावन करने के लिए बनाया गया काफी बड़ा टट्टा जिसको बैलों के द्वारा लाँक पर घसीट कर अनाज को पौधों से अलग किया जाता है

टटिया के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • टट्टी , बाँस, तिनकों आदि को आपस में बाँधकर तैयार किया गया परदा

    उदाहरण
    . कब की इकटक डटि रही, टटिया अंगुरिनु फारि ।

टटिया के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा