टटका

टटका के अर्थ :

टटका के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • ताजा, गर्म भोजन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ताजा, गरमा गरम भोजन

टटका के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • fresh

टटका के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • तत्काल का, तुरंत का प्रस्तुत या उपस्थित, जिसकी वर्तमान रूप से आए हुए बहुत देर न हुई हो, हाल का, ताजा

    उदाहरण
    . मेटे क्यों हूं मिटति छाप परी टटकौ । . मनिहार गरे सुकुमार घरै नट भेस अरे पिय को टटको ।

  • नया, कोरा

टटका के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

टटका के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

टटका के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ताजा

टटका के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • ताज़ा

टटका के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • ताजा भरा, कोरा, हाल का

टटका के ब्रज अर्थ

  • ताजा ; नया ; तुरंत का

टटका के भोजपुरी अर्थ

विशेषण

  • ताजा (खाना);

    उदाहरण
    . टटका खाएक नीमन होला।

Adjective

  • fresh (food), newly-made food.

टटका के मगही अर्थ

हिंदी ; विशेषण

  • (तत्काल ) अभी-अभी का; तुरंत का तैयार या बना, जो बासी न हो; नया या ताजा, कोरा

टटका के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • सद्यः प्रस्तुत, अभिनव

Adjective

  • fresh; recent, latest.

टटका के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा