तत्पुरुष

तत्पुरुष के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

तत्पुरुष के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एहन समास जे बीचक कारकचिह्नक लोप कएने बनैत अछि

Noun

  • compound of a head with its subordinates.

तत्पुरुष के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • (in Grammar) a variety of समास

तत्पुरुष के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ईश्वर, परमेश्वर
  • एक रुद्र का नाम
  • मत्स्य पुराण के अनुसार एक कल्प (काल विभाग) का नाम
  • व्याकरण में एक प्रकार का समास जिसमें पहले पद में कर्ता कारक की विभक्ति को छोड़कर कर्म आदि दूसरे कारकों की विभक्ति लुप्त हो और जिसमें पिछले पद का अर्थ प्रधान हो, इसका लिंग और वचन आदि पिछले या उत्तर पद के अनुसार होता है, जैसे,—जलचर, नरेश, हिमालय, यज्ञशाला

तत्पुरुष के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा