टट्टी

टट्टी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - टटिआ

टट्टी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मल. 2. छोटा टट्टर या पल्ला, आड़

टट्टी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a screen (made of bamboo parings or reed, etc.) latrine
  • stool, faeces

टट्टी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ख़स की सुगंधित जड़ का इसी प्रकार बनाया हुआ परदा, बाँस की फट्टियों, सरकंडों आदि को परस्पर जोड़कर बनाया हुआ ढाँचा जो आड़, रोक या रक्षा के लिये दरवाजे, बरामदे अथवा और किसी खुले स्थान में लगाया जाता है, बाँस की फट्टियों आदि का बना पल्ला जो परदे, किवाड़ या छाजन आदि का काम दे, जैसे, खस की टट्ठी, क्रि॰ प्र॰—लगाना
  • चिक, चिलमन
  • पतली दीवार जो परदे के लिये खड़ी की जाती है
  • पाख़ाना, मल, गू, पाखाना, क्रि॰ प्र॰—जाना
  • पुलवारी का तखता जो बरातों में निकलता है
  • बाँस की फट्टियों आदि की बनी हुई वह दीवार और छाजन जिसपर अंगूर आदि की बेलें चढ़ाई जाती हैं

टट्टी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

टट्टी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'देखें' ट्टर, मल

टट्टी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खस की टटिया, ओट के लिए बांस आदि की टट्टी, मलत्याग के लिए पर्देदार स्थान,

टट्टी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दे. टाट 2. पेखाना, शौचालय

Noun

  • privy, latrine.

टट्टी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • टाटी, बाँस की पट्टियों का बना छोटा हल्का टट्टर, पाखाना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा