taulnaa meaning in hindi

तौलना

  • स्रोत - संस्कृत

तौलना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • किसी पदार्थ के गुरुत्व का परिमाण जानने के लिये उसे तराजू या काँटे आदि पर रखना, वजन करना, जोखना, संयो॰ क्रि॰—डालना, —देना
  • समझ बूझकर व्यवहार करना, ऐसा व्यवहार करना कि किसी प्रकार की गलती न हो
  • किसी अस्त्र आदि को चलाने के लिये हाथ को इस प्रकार ठीक न करना कि वह अस्त्र अपने लक्ष्य पर पहुँच जाय, साधना

    उदाहरण
    . लोचन मृग सुभग जोर राग रूप भए भोर भौंह धनुष शर कटाक्ष सुरति व्याध तौले री ।

  • दो या अधिक वस्तुओं के गुण, मान आदि का परस्पर तुलना करके विचार करना, तारतम्य जानना, मिलान करना

    उदाहरण
    . गए सब राज केते जग माँह जो बाह वली बल बोलत हैं ।

  • गाड़ी का पहिया औंगना, गाड़ी के पहिए में तेल देना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा