टौंस

टौंस के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - टोंस

टौंस के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक नदी जिसका प्राचीन नाम तमसा है

टौंस के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक छोटी नदी जो अयोध्या के पश्चिम से निकलकर बलिया के पास गंगा में मिलती है

    विशेष
    . रामायण में लिखी हुई तमसा यही है जहाँ बन को जाते हुए रामचंद्र जी ने अपना डेरा किया था तथा जिससे आगे चलकर गोमती और गंगा पड़ी थीं। बालकांड के आदि में तमसा के तट पर वाल्मीकि के आश्रम का होना लिखा है। अयोध्याकांड में प्रयाग से चित्रकूट जाते हुए भी रामचंद्र को वाल्मीकि का आश्रम मिला था पर वहाँ तमसा का कोई उल्लेख नहीं है। इससे संभव है कि वाल्मीकि दो स्थानों पर रहे हों।

  • एक नदी जो मैहर के पास कैमोर पहाड़ से निकलकर रीवाँ होती हुई मिर्जापुर और इलाहाबाद के बीच गंगा से मिलती है

    विशेष
    . इस नदी के तट पर वाल्मीकि का एक आश्रम बतलाया जाता है जो संभवतः उस आश्रम को सूचित करता हो जिसका उल्लेख अयोध्याकांड में है।

  • एक नदी जो जमुनोत्री पहाड़ से निकलकर टेहरी और देहरादून होती हुई जमुना में जा मिली है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा