तौर

तौर के अर्थ :

तौर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • mode, method, way

तौर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का यज्ञ

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • चाल-ढाल , चाल-चलन
  • अवस्था , दशा , हालत

    विशेष
    . उक्त दोनों अर्थों में इस शब्द का व्यवहार प्राय: बहुवचन में होता है ।

  • तरीका , तर्ज , ढंग, पद्धति, शैली
  • प्रकार , भाँति , तरह

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मथानी मथने की रस्सी, नेत्री

तौर से संबंधित मुहावरे

तौर के अंगिका अर्थ

प्रत्यय

  • तर डूबा हुआ, नीचे प्रत्यय जो गुणवाचक शब्दों में दो वस्तुओं में से एक उत्कर्ष या अपकर्ष सूचित करने के लिए प्रयुक्त होता है

तौर के अवधी अर्थ

  • दे० तउर

तौर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चक्कर |

Noun, Masculine

  • circle, round.

तौर के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • चाल-ढाल, चाल-चलन; हालत; तरीका

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा