टेँगरा

टेँगरा के अर्थ :

टेँगरा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की मछली , विशेष—यह भारत के अनेक भागों में, विशेषकर अवध, बिहार और बंगाल के उत्तर के जलाशयों में पाई जाती है , यह ड़ेढ़ बालिश्त लंबी तथा सफेद या कुछ कालापन लिए बादामी होती है , इसके शरीर में सेहरा नहीं होता और इसके मुँह के किनारे लंबी मूँछें होती हैं , इसके शरीर में तीन काँटे होते हैं, दो अगल बगल और एक पीठ में , क्रुद्ध होने पर यह इन काँटों से मारती है , सबसे बड़ी विलक्षणता इस मछली में यह है कि यह मुँह से गुनगुनाहट के ऐसा शब्द निकालती है

टेँगरा के अंगिका अर्थ

टेंगरा

क्रिया

  • मछली की एक जाति

टेँगरा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक मछली

टेँगरा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हल्के पीले रंग की दोनों बग़ल में काँट वाली एक मछली;

    उदाहरण
    . पानी में टेंगरा बा।

Noun, Masculine

  • tengra-a yellowish fish with bones on both sides.

टेँगरा के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • एक प्रकार की मछली जिसके गलफड़े के पास कांटा होता है

टेँगरा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक छोटका माछ

Noun

  • a small fish.

टेँगरा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा